डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित सरायमोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी का निर्माण कार्य चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर प्रारम्भ किया। लखनऊ-बलिया राजमार्ग स्थित सरायमोहिउद्दीनपुर पुलिस चौकी काफी पुरानी है लेकिन चौराहे के पास बने एक कमरे से ही चौकी का कार्य संचालित होता था जिससे वहां ड्यूटी देने वाले चौकी प्रभारी व अन्य आरक्षीगण को काफी असुविधा हो रही थी।
थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह के निर्देशन में सोमवार को 3 कमरे वाली पुलिस चौकी का निर्माण कार्य विधिवत पूजन अर्चन कर शुरू किया गया। इस दौरान चौकी प्रभारी द्वारा पौधरोपण भी किया गया। चौकी निर्माण कार्य शुरू होने पर वहां तैनात आरक्षी सहित अन्य लोगों में खुशी का माहौल है।