Jaunpur News:जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक सम्पन्न

जौनपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक सांसद सदर बाबू सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता तथा सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम सहित अधिकारीगणों ने अध्यक्ष सहित उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधिगणों को अंगवस्त्रम एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस मौके पर उपायुक्त मनरेगा से मनरेगा अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों, प्रस्तावों भुगतान आदि के सन्दर्भ में जानकारी लेते हुए उपायुक्त मनरेगा को निर्देश दिया गया कि पिछली बैठक में मनरेगा योजनार्न्तगत ग्रामीण सड़कों के पटरी मरम्मत का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिया गया था लेकिन उसका अनुपालन नही किया गया जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक्सइएन पीडब्लूडी के प्रति कडी़ नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने एक्सईएन पीडब्लूडी को सख्त निर्देश दिये कि कार्यों में गुणवत्ता की अनदेखी नहीं होनी चाहिए।
अध्यक्ष जी ने निर्देश दिया कि जो भी निर्माण और शिलान्यास कार्य हुए है उनमें 15 दिन के भीतर नियमानुसार बोर्ड लगाया जाना सुनिश्चित करें।अध्यक्ष ने जिला पंचायत की पुरानी और खराब सड़कों का मरम्मत कराने के निर्देश दिये। एनएचआई वाराणसी खंड की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि एनएच 731 पर 15 दिन के भीतर सांकेतिक बोर्ड ठीक कराये और जितने भी अवैध कट है, उन्हें तत्काल बन्द कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें जिससे उक्त मार्ग पर आये दिन होने वाली सडक दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही टोल प्लाजा पर 20 किमी के अंतर्गत आने वाले गांवों की सूची चश्पा किया जाय।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि अस्पतालों में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, मरीजों से अच्छा व्यवहार एवं डाक्टर की नियमित उपस्थित होनी चाहिए। हौज ट्रामा सेन्टर में खराब सिटी स्कैन मशीन को ठीक कराने, जिला अस्पताल में आनलाइन रजिस्ट्रेशन सहित अन्य व्यवस्थाओं को कम्प्युटराइज्ड कराने कराने के निर्देश दिया। जिला अस्पताल में कुल बजट और व्यय के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी। मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद में चिकित्सकों के रिक्त पदों की जानकारी लेते हुए पदों को भरने के निर्देश दिये। अध्यक्ष ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को अलग से बैठक कराने के निर्देश दिये। दैवीय आपदा से टूटे खम्भों को 02 दिन के भीतर बदलावने के निर्देश के साथ ही जर्जर तारों को बदलने, ट्रांसफार्मर क्षमतावृद्वि, परिषदीय विद्यालयों में विद्युतीय करण आदि के निर्देश दिये।
साथ स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, सेतु निगम के अर्न्तगत चल रही परियोजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, पोस्ट आफिस मे आधार कार्ड बनाये जाने की प्रगति सहित अन्य विभागों में चल रही योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। अन्त में अध्यक्ष जी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्र लोगो को योजनाओं का लाभ दिलाते हुए जनता के भलाई के लिए कार्य करें। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने अध्यक्ष व सदस्यगण को आश्वस्त कराया कि जितने भी निर्देश दिये गये हैं, उनका शत-प्रतिशत अनुपालन कराते हुए शीघ्र ही सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जाएगा।
इस अवसर पर विधायक जफराबाद जगदीश नारायण राय, बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्रा, मड़ियाहूं डा0 आरके पटेल, मुंगराबादशाहपुर पंकज पटेल, मछलीशहर डा. रागिनी सोनकर, नगर पालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्या, जनप्रतिनिधिगण, विधायकों, एमएलसी के प्रतिनिधिगण, सी0आर0ओ0 अजय अम्बष्ठ, अपर पुलिस अधीक्षक शहर आयुष श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS