-
कम्पोजिट विद्यालय तारा उमरी में नामांकन मेला एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित
धीरज सोनी
मुफ्तीगंज, जौनपुर। परिषदीय विद्यालयों में चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान के तहत कम्पोजिट विद्यालय तारा उमरी में भव्य नामांकन मेला का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि निवर्तमान प्रमुख मुफ्तीगंज विनय सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। नवीन नामांकित बच्चों को माला पहनाकर उन्हें किताब, कॉपी, पेंसिल बॉक्स देकर उनका स्वागत किया गया। साथ ही विद्यालय के मेधावी बच्चों को कक्षावार पुरस्कृत किया गया तथा कक्षा 8 की बच्ची अंशिका यादव को विद्यालय में सबसे अधिक अंक पाने पर नई साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने कहा कि परिषदीय विद्यालय के प्रति मुख्यमंत्री जी की विशेष रुचि रहती है। यही कारण है कि हमारी सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर परिषदीय विद्यालय के चहारदीवारी निर्माण को सुनिश्चित करते हुए 19 बिंदु पर कायाकल्प से सभी विद्यालयों को संतृप्त किया गया है। आज भौतिक रूप से ही नहीं, अपितु शैक्षणिक गुणवत्ता से भी परिषदीय विद्यालय कॉन्वेंट विद्यालयों से काफी आगे है और इसका एक बड़ा उदाहरण यह कम्पोजिट विद्यालय तारा है जिसका भौतिक परिवेश जिनता रमणीय है, उतना है। बता दें कि विद्यालय की बच्ची दीपिका विश्वकर्मा ने विगत दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष जिस साहस व आत्मविश्वास के रश्मिरथी के तृतीय सर्ग का वाचन किया था, उसकी प्रशंसा मुख्यमंत्री जी ने भी किया।
विशिष्ट अतिथि विनय सिंह ने अभिभावकों से आह्वान किया कि आप लोग अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराएं व नियमित बच्चों को विद्यालय भेजें जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो। आज परिषदीय विद्यालयों में योग्य गुणवत्तायुक्त प्रशिक्षित शिक्षक हैं। प्रमुख ने विद्यालय में बच्चों के शुद्ध शीतल पेय के लिए वॉटर कूलर लगवाने की घोषणा करते हुये कहा कि अप्रैल माह ही लग जाएगा। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने मुख्य अतिथि के माध्यम से शासन से मांग किया कि बच्चों के स्वास्थ्य के मद्देनजर भीषण गर्मी धूप को देखते हुए समय परिवर्तन के साथ कोविड काल के पूर्व के विद्यालयी समय को पुनः लागू किया जाय।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी कन्हैया लाल ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के लिए निःशुल्क किताब, बैग, ड्रेस, जूता, मोजा, स्वेटर सहित मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की बच्ची दिव्यांशी शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह, सतीश पाठक, शैलेंद्र सिंह, डॉ. अनुज, संतोष सिंह, दशरथ राम, सचिन्द्रनाथ यादव, अनिल पांडेय, अवनीश सिंह, संदीप कुमार, अमित शर्मा, संतोष यादव, प्रियंका सिंह, मधु रानी, रीता देवी, सुनीता यादव, शीला देवी, रामसिंह राव, राम कृपाल यादव, सिद्धार्थ सिंह, अनिल सिंह, संजय यादव, आशीष सिंह, रवि प्रताप राहुल, अनिल यादव, आलोक सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेश्वर सिंह, मनीष सिंह सहित तमाम शिक्षक, ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।