बीके सिंह/शुभांशू जायसवाल
जफराबाद, जौनपुर। रामनवमी पर नगर में श्रीराम जानकी समिति द्वारा भगवान श्रीराम की भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। इसी क्रम में पूर्व चेयरमैन प्रमोद बरनवाल सहित उनके समाजसेवी पुत्र एवं बरनवाल ज्वेलर्स जौनपुर के अधिष्ठाता शिवम बरनवाल ने कस्बा स्थित आवास पर शोभायात्रा का स्वागत किया। साथ ही भगवान श्रीराम की भव्य आरती करके आशीर्वाद लिया। इसी क्रम में समस्त रामभक्तों को जलपान के रूप में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।