Home JAUNPUR Jaunpur News: हलवाई समाज ने अमरनाथ को पुन: चुना अध्यक्ष, लोगों ने...
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। हलवाई मोदनवाल समाज की आवश्यक बैठक हलवाई धर्मशाला रामजानकी मन्दिर संगत जी भवन नक्खास में अध्यक्ष के चुनाव परिप्रेक्ष्य में सम्पन्न हुई। नगर कार्यकारिणी के वरिष्ठ सलाहकार मण्डल/संरक्षक एवं नगर के समस्त स्वजातीय जनों के आम सहमति से निवर्तमान अध्यक्ष अमरनाथ मोदनवाल को पुनः अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया गया।
तत्पश्चात अमरनाथ जी ने कहा कि श्रीराम जानकी के शूभ आर्शीवाद के साथ ही सम्मानित स्वजनों ने जिस विश्वास के साथ मुझ पर विश्वास जताया है, उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस अवसर पर वरिष्ठ सलाहकार समिति के सदस्य सुरेश शाही, सन्तोष मोदनवाल, अनूप मोदनवाल, जगन्नाथ मोदनवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी संगठन मंत्री राम आसरे मोदनवाल, जिला महामंत्री ज्ञानचन्द्र मोदनवाल सहित तमाम स्वजातीय लोग उपस्थित रहे।


















