Home JAUNPUR Jaunpur News: ऐतिहासिक मन्दिर जाने वाले मार्ग पर अवैध कब्जा
-
मन्दिर के पुजारी ने जिला प्रशासन से की शिकायत
अजय पाण्डेय
जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के श्रीराम जानकी गूलर घाट अंतर्गत प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं श्रीराम जानकी मंदिर विराजमान है जहां प्रतिदिन सैकड़ों भक्त दर्शन हेतु आते हैं। तत्कालीन सदर विधायक ने वर्ष 2012—13 में श्रीराम जानकी मठ तक के लिए इंटरलॉकिंग सड़क बनवाया था जिसे आज आरोप के अनुसार दारा सिंह नामक एक व्यक्ति द्वारा सड़क के बीचों—बीच मिट्टी पाटकर गेट लगा दिया है। इससे मंदिर प्रांगण तक आने जाने वालों का आवगामन बाधित हो रहा है।
इतना ही नहीं, उक्त के द्वारा मंदिर प्रांगण में लगे गेट के ताले की चाभी बनवाकर जबरजस्ती अपने वाहन को खड़ा किया जा रहा है। इसका विरोध प्राचीन मंदिर की देख—रेख और यहां पर लगभग ३० वर्षों से पूजा—पाठ कर रहे रामप्रीति मिश्रा फलाहारी महाराज ने किया। उनका कहना है कि मंदिर की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है जिसको सुरक्षित करने के लिए प्रांगण की बाउंड्रीवॉल बना दिया गया है परन्तु बगल में ही दारा सिंह नामक व्यक्ति सटे हुए प्रांगण में लगे गेट की डुप्लीकेट चाभी बनाकर मंदिर प्रांगण में अपना वहां जबरदस्ती खड़ा करना शुरू कर दिया गया है।
इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने फलाहारी महाराज से मारपीट एंवं गाली—गलौज दिया जिसकी सूचना पुलिस विभाग को दी गयी परंतु समाचार लिखे जाने तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई। बता दें कि मंदिर की देख—रेख एकांत में बने मंदिर का अकेले ही फलाहारी महाराज करते हैं जो वहीं पर रहते भी हैं। पूछे जाने पर फलाहारी महाराज ने बताया कि यहां पर मेरी जानमाल का खतरा बना हुआ है। आदि गंगा गोमती के तट पर बना यह प्राचीन मंदिर के एकांत में है, इसलिए आस—पास का वातावरण शांति व्यवस्था बना रहे जिसके लिए पुलिस अधीक्षक को लिखित सूचना दिया है।


















