फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के सामाजिक संस्था लियो क्लब शाहगंज यंग स्टार ने रामनवमी पर अध्यक्ष अधिवक्ता शशांक गुप्ता के नेतृत्व में प्रसाद व पेयजल वितरण का आयोजन राधाकृष्ण मंदिर मेन रोड पर किया। आयोजन की सफलता पर लायंस क्लब शाहगंज स्टार के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि लायंस क्लब निरन्तर सेवा कार्य करती रहती है। इसी कड़ी में रामनवमी के विशेष दिन पर लगभग 650 श्रद्धालुओं (रामभक्तों) को वितरण करते हुये कार्यक्रम की सराहना किया।
कार्यक्रम संयोजक शुभम गुप्ता और कोषाध्यक्ष कार्तिक अग्रहरि, अंकित मोदनवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन और आभार सचिव दीपक अग्रहरि ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, रूपेश जायसवाल, पवन साहू, दीपक सिंह, पवन अग्रहरि, चन्दन अग्रहरि, वाशु अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।