वैभव वर्मा
जौनपुर। रामनवमी पर जनपद में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया जहां गगनचुम्बी जयघोष से पूरा वातावरण राममय हो गया था। यह भव्य यात्रा युवा बजरंग दल श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति के नेतृत्व में निकाली गयी जिसके बाबत जगह-जगह प्रसाद वितरण के साथ भण्डारे का भी आयोजन हुआ। रामनवमी को श्रीराम जन्मोत्सव मनाने के लिये गर्मी के बावजूद काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्र हुई।
भंडारी पुलिस चौकी से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुये ओलन्दगंज के कचगांव पड़ाव पर विधि-विधान से सीता-राम व हनुमान की मंत्रोच्चार के साथ पूजा आरती करते हुये भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। श्रीराम की भव्य शोभायात्रा गाजे-बाजे, आकर्षक लाइट के साथ निकली गयी जहां शामिल डीजे की धुन पर भक्त राम धुन में थिरकते नजर आये। रामभक्तों का जगह-जगह स्वागत के साथ धार्मिक संगठनों एवं भक्तों द्वारा शरबत, ठण्डा पानी, फल आदि के रूप में प्रसाद वितरित किया गया। नगर के सर्वाधिक सहित आस—पास क्षेत्र से पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
समापन स्थल के लगभग 200 मीटर पहले ओलन्दगंज मोहल्ले में पपड़ी और पानी की व्यवस्था मोहल्लेवासी की तरफ से किया गया। भण्डारे को सफल बनाने के लिये कमलेश सेठ, रितेश गुप्ता, शैलेंद्र अग्रहरी, चन्द्र प्रताप कुकरेजा, संदीप गुप्ता, डॉ राजकुमार वर्मा, रूपेश वर्मा, विमलेश वर्मा, अंजनी वर्मा आदि उपस्थित रहे। साथ ही चौरा माता मंदिर के समीप मां अष्टभुजी सेवा समिति ने बुनिया और पानी भक्तों में वितरित किया।
भण्डारे को सफल बनाने के लिये संस्थाध्यक्ष अजय पुष्पकर, महासचिव नीरज चौरसिया, संगठन सचिव रोहन जायसवाल, कोषाध्यक्ष राकेश वर्मा, विशिष्ट सदस्य मनीष शर्मा सहित संचालित करने एवं अतिथियों को सम्मान देने वाले उपाध्यक्ष/संचालक शिव गुप्ता ने अहम भूमिका निभायी। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम सचिव वैभव वर्मा, पार्थ मिश्रा, सचिव अंचल गुप्ता, प्रिंस साहू, आलोक रंजन एडवोकेट सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।