जौनपुर। जिले के मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के हटिया गांव में सांसद निधि योजना अंतर्गत कार्यदायी संस्था यू.पी. सिडको द्वारा इंटरलॉकिंग कार्य कराया गया। सोमवार को इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण सदर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने फीता काटकर किया।
इस दौरान सांसद ने कहा कि अच्छी सड़क ही ग्रामीण क्षेत्र का विकास की आधार है। मेरा लक्ष्य है कि क्षेत्र के सभी गांव गलियों में पक्की सड़कें हो जिससे गांव में रहने वाले लोगों को कहीं आने-जाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न हो सके।
उन्होंने यह भी कहा कि जब सड़कें अच्छी होती हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी होता है। इस अवसर पर राकेश मौर्य, हीरा लाल विश्वकर्मा, अरविन्द पटेल, संदीप गिरी, दीपक आर विश्वकर्मा, सोचन राम विश्वकर्मा, राम लखन गौतम, कपिलदेव, मनोज मौर्य, शोभनाथ यादव, हरिशंकर यादव, सुबास गौतम, रविशंकर यदुवंशी, राज बहादुर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।