बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में नौ दिवशीय नवरात्रि सकुशल संपन्न कराने में पुलिस की सराहनीय भूमिका पर पंडा परिवार ने सभी क़ो सम्मानित किया। नवरात्र में यात्रियों क़ो किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई। श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट के सदस्यों ने सभी पुलिसकर्मियों क़ो चुनरी पहनाकर सम्मानित किया। मंदिर महंत विवेकानंद पंडा ने कहा कि पुलिसकर्मियों नें दर्शन पूजन में सराहनीय सहयोग किया है।
शीतला चौकिया चौकी प्रभारी ईश चंद यादव समेत सहयोगी पुलिसकर्मियों की भूमिका काफ़ी सराहनीय रहा। इस मौके पर चौकिया चौकी इंचार्ज ईश चंद्र यादव व उनके हमराही हमेशा मंदिर पर तैनात रहे। नवरात्रि की समापन पर मंदिर के महंत विवेकानंद पंडा, अध्यक्ष विकास पंडा, प्रबंधक अजय पंडा, चंद्रदेव पंडा, अरुण पंडा, टप्पू, मोनी, सौरभ, लाडू पन्डा, विजय पन्डा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।