तरुण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डीहगड़वार के कारुवीर धाम में चैत्र नवरात्र के अष्टमी दिवस पर रामचरित मानस पाठ का शुभारंभ होकर नवमी के दिन हवन-पूजन के बाद विशाल भंडारे के आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर में स्थापित श्रीराम जानकी एवं कारुवीर सहित अन्य देवी-देवताओं का दर्शन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के पुजारी बाबा कृष्ण नारायण ने सभी श्रद्धालुओं को दर्शन करवाने में सहयोग कर रहे थे।
मंदिर परिसर में चल रहे विशाल भंडारे के दौरान जयकारों की ध्वनि काफी दूर तक सुनाई पड़ रही थी। मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं मंदिर पुजारी के अथक प्रयास एवं क्षेत्रवासियों के भरपूर सहयोग से यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राज बहादुर बिंद, रमेश, भागीरथी, मुन्ना बिंद, फूलचंद, अविनाश बिंद, सूर्य नारायण, तीर्थराज यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।