-
20 रूपये किराया देने को कहकर ठग ने 1500 रूपये उड़ाया
राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के भूलेमऊ धर्मापुर बाजार में सवारी उतारकर गुगल पे के माध्यम से पैसे ले रहे रिक्शा चालक को एक युवक ने चकमा देकर 1500 रूपये अपने खाते उल्टा ही भेज लिया और चलता बना। रिक्शा चालक जब सभी सवारियों को उतार कर खाली हुआ और अपना मोबाईल चेक किया तो पता चला कि उसके मोबाईल से अन्य नम्बर पर 1500 रूपये भेज दिया गया है। बता दें कि जफराबाद थाना क्षेत्र के किरतापुर गांव निवासी रिक्शा चालक ओम प्रकाश जौनपुर-केराकत मार्ग पर रिक्शा चलाता है। रविवार की शाम उसने सिपाह से सवारी लादकर भूलेमऊ धर्मापुर बाजार पहुंचा जहां उसके रिक्शे में सवार एक युवक ने उसे 20 रूपये का किराया गुगुल पे के माध्यम से देने की बात की। रिक्शा चालक ने अपने मोबाइल का क्यू आर कोड दिखाते हुए उसे मोबाइल दे दिया और अन्य सवारियों से किराया लेने में व्यस्त हो गया। युवक ने रिक्सा चालक को किराया देने को कौन कहे 1500 उल्टे ही एक नंबर पर भेज लिया और चलते बना। रिक्शा चालक को जब इसकी जानकारी हुई कि ऑनलाइन उसके खाते से 1500 रुपया उड़ा दिया गया है तो उसने इसकी तहरीर जफराबाद थाने पर पहुचकर दी। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी जफराबाद जय प्रकाश यादव ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।