-
हवन—पूजन के पश्चात बासंतिक नवरात्र का हुआ समापन
बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में रामनवमी यानी राम जन्मोत्सव पर धूमधाम से शोभयात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में युवाओं ने भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुये शीतला चौकियां धाम में माता रानी का दर्शन—पूजन करके शीर्ष पर ध्वजा पताका लहराया गया। वहीं मन्दिर के बगल में स्थित काल भैरवनाथ मन्दिर, काली माता, हनुमान मन्दिर में ध्वजा फहराकर विधि विधान से पूजन किया गया।
शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों महिलाएं, पुरुष, बच्चे नाचते—गाते धाम से बड़ागर डीह बाबा मंदिर पहुंचे। वहीं शोभायात्रा में प्रभु श्रीराम की आकर्षण झांकी निकाली गयी। रात्रि 8 बजे मन्दिर में हवन—पूजन प्रसाद वितरण करके बासंतिक नवरात्र का समापन हो गया। सुरक्षा की दृष्टि से शीतला चौकियां धाम चौकी प्रभारी ईश चन्द्र यादव समेत सहयोगी पुलिस पीएसी बल के साथ मौजूद रहे।