शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित कंपोजिट विद्यालय गौहर में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु स्मार्ट क्लास का उद्घाटन मड़ियाहूं खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा ने किया। विद्यालय में स्मार्ट टीवी को सोशल वेलफेयर एण्ड अपलिफ्टमेंट ग्रुप दिल्ली के संस्थापक अवधेश अग्रवाल के माध्यम से उमेश गुप्ता पुणे ने भेंट किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी श्री कुशवाहा ने शिक्षक शिवम सिंह की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रयास से बच्चों के शैक्षिक संवर्धन में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
उन्होंने स्मार्ट टीवी प्रदान करने वाले अवधेश अग्रवाल सहित उनके पूरी टीम को आभार ज्ञापित किया। इस दौरान स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत नवीन नामांकन किए गए तथा उत्कृष्ट छात्रों को निपुण बैज लगाया गया। अभिभावकों ने बच्चों के अंग्रेजी, हिंदी लेखन सहित अन्य शैक्षिक परिवर्तन की भी सराहना की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सबका मन मोह लिया।
सामुदायिक सहयोग में प्रणय पाल ने शैक्षिक सामग्री प्रदान किया। ग्राम प्रधान गौहर संतोष गिरी की अध्यक्षता में शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ जहां ग्रामवासियों से नवीन नामांकन एवं बच्चों के प्रगति पर चर्चा किया। खेल में उत्कृष्ट कार्य हेतु रविचंद्र यादव को सम्मानित किया गया।
अन्त में प्रधानाध्यापक राम सजन यादव ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर विशाल सिंह, राम प्रसाद यादव, श्यामिनी सिंह, राकेश कुमार, राजकमल यादव, सौम्या सिंह, प्रेम तिवारी, जितेंद्र पाल, विजय कुमार, फूलचंद, अजय पाल, अमित अस्थाना, राकेश सिंह, दीपक सिंह, मीना, गीता, जय सिंह यादव, अश्विनी कुमार, अनिल यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।