फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में कस्तूरबा विद्यालय में कन्या पूजन एवं मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम का जन्म उत्सव भव्यता पूर्ण रूप से मनाया गया। समाजसेवी राज कपूर अग्रहरि ने अपने परिवार के साथ पूरे विद्यालय के कन्याओं भक्तिभाव से पूजन किया। श्री अग्रहरि ने कन्या पूजन के बाद सभी छात्राओं को उपहार देते हुए छात्राओं ने कार्यक्रम के साथ ही अनुशासन की भी तारीफ किया। सभी आगंतुकों का आभार विद्यालय की वार्डन एकता नीलम ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकपूर अग्रहरि, अनिमेष अग्रहरि, दीपिका अग्रहरि, कियान अग्रहरि, मनीष अग्रहरि, नेहा अग्रहरि, अदित्य जायसवाल, मोहिता जायसवाल, शशांक गुप्ता, शिवा जायसवाल सहित विद्यालय परिवार से अध्यापिकाओं में किरण मौर्या, प्रियंका सिंह, अल्पना सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।