-
समाजवादी कुटिया के 5वें स्थापना दिवस पर जुटीं तमाम हस्तियां
-
कुटिया के बच्चों को साइकिल एवं बैग मिला तो खिल उठे चेहरे
-
सपा सुप्रीमो के प्रति आभार जताते हुये ऋषि यादव ने कुटिया को आजीवन संचालित करने का लिया संकल्प
जौनपुर। समाजवादी पार्टी की हमेशा यह सोच रही है कि शिक्षा को हर घर में पहुंचाया जाय। जब-जब सपा की सरकार बनी है, सपा ने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। गरीब परिवार के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दिलाने का काम किया है। साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का भी काम किया है। इसका जीता—जागता उदाहरण सपा सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा लैपटाप देकर छात्र-छात्राओं को तकनीकी से जोड़ने का काम किया गया है। उक्त बातें धर्मापुर क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में स्थित समाजवादी कुटिया के 5वें स्थापना दिवस पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बतौर मुख्य अतिथि कही।
उन्होंने आगे कहा कि आगामी 2027 में सपा सरकार बनने पर शिक्षा में सुधार किया जायेगा। साथ ही संविधान को बचाने की बात कहते हुये आरक्षण को भी बढ़ाने की बात कही।इसी क्रम में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव एमएलसी, जौनपुर के सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य स्नातक आशुतोष सिन्हा, मल्हनी विधायक लकी यादव, पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकन्दर यादव, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष इं. विनीत कुशवाहा, शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष एसपी सिंह पटेल, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये समाजवादी कुटिया के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। साथ ही कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि यादव एडवोकेट को हरसम्भव सहयोग देने की बात भी कही।
इस अवसर पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव, अनुसूचित प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हरेराम आर्य, वाराणसी सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, बनारस वाले मिश्रा, पंकज मिश्रा, अंगद यादव, रामनरेश, दिनेश यादव फौजी, ग्राम प्रधान अनिल यादव, उदयभान मौर्य, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पू, डा. राकेश यादव, नवनीत यादव एडवोकेट, चन्द्रशेखर यादव, राजनेत यादव, महेन्द्र यादव, राजन यादव, राहुल त्रिपाठी, श्रवण जायसवाल सहित हजारों लोग उपस्थित थे। अन्त में समाजवादी कुटिया के संचालक ऋषि यादव एडवोकेट ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति समाजवादी कुटिया को सहयोग करने के लिये आभार प्रकट किया। साथ ही इस कुटिया को आजीवन संचालित करने का व्रत भी लिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने एक बच्ची को साइकिल देने के साथ ही कुटिया में पढ़ने वाले सभी बच्चों को स्कूली बैग दिया जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं संचालन विधानसभा महासचिव रमेश साहनी ने किया। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत कुटिया के शिक्षक श्रीचन्द जी एवं शरद जी ने किया। साथ ही कार्यक्रम में आये समस्त आगंतुकों के प्रति आभार शिक्षक उमाशंकर जी ने ज्ञापित किया।
फौजी दिनेश एवं अनिल यादव ने सपा प्रदेश अध्यक्ष का किया स्वागत
जौनपुर। जौनपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आये समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का जोरदार स्वागत किया गया। यह स्वागत दिनेश यादव फौजी एवं अनिल यादव फौजी के संयुक्त नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर दिनेश यादव एवं अनिल यादव ने प्रदेश अध्यक्ष का माल्यार्पण किया। साथ ही बुकें देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जनता यादव जिला पंचायत सदस्य, कमलेश यादव फौजी, हवलदार यादव फौजी, श्याम लाल यादव फौजी, कमलेश यादव प्रधान, अवधेश यादव, राजनाथ यादव, शिवा सोनकर, मनीष मौर्य, पंकज निषाद, सुनील प्रजापति, आकाश पाल, पिंटू सरोज, राहुल राजभर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।