संजय शुक्ला
जौनपुर। प्रभु श्रीराम का भव्य श्रीराम महोत्सव हर वर्ष की भांति पुनः विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल ने नवमी तिथि को शोभायात्रा के रूप में मनाया जिसमें नगर एवं प्रखंडों से विचार परिवार सहित अन्य हिंदू सनातनी जनसैलाब के रूप में जौनपुर के सड़कों पर उतर आये। लोगों में भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर अपार उत्साह दिखाई दिया। श्रीराम के जयघोष के साथ हिन्दू समाज हाथो में भगवा झंडा लिये हाथी-घोड़े के साथ भक्ति से ओत प्रोत जय श्रीराम का जयकारा लगाते हुए अपने घरों से निकलकर पुरानी बाजार, कोतवाली, अटाला, सब्जी मंडी, शाही पुल होते हुए समस्त नगर का भ्रमण कर ओलन्दगंज पहुंचकर प्रभु श्रीराम की आरती की। साथ ही लोगों को श्रीराम के मर्यादित जीवन को आचरण में उतारने का आग्रह किया।
शोभायात्रा का नेतृत्व करते हुए बजरंग दल के जिला संयोजक गणेश मोदनवाल ने बताया कि यह शोभायात्रा सम्पूर्ण हिन्दू समाज को एकसूत्र में पिरोने की एक कड़ी है। इस तरह के आयोजन से लोगों में उत्साह ऊर्जा का संचार होता है जो देश काल के लिए सौभाग्यदायी होता है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष उदयराज सिंह, मंत्री समर बहादुर सिंह, विभाग संयोजक बजरंग दल आशुतोष सिंह, प्रान्त गो रक्षा प्रमुख विजय सिंह, जिला सह संयोजक शिवम अग्रहरि, नगर संयोजक कुबेर कुशवाहा, सह संयोजक शिवम मिश्रा, कार्यक्रम संयोजक सजल गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य आशीष मिश्रा, जिला मंत्री सुनील मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, नितिन सिंह, उमेश शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।