बीके सिंह/अजय पाण्डेय
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय थाना पुलिस ने 4 अभियुक्त पुरुष व 2 अभियुक्ता महिला निवारक कार्यवाही अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस में गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। डा. कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन व क्षेत्राधिकारी (नगर) देवेश सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में उ0नि0 उमेश चन्द पाण्डेय द्वारा मय हमराही की मदद से टोटी का पानी बहने के विवाद व आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में 4 अभियुक्त व 2 अभियुक्ता को अन्तर्गत धारा 170/135/126 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है।
पकड़े गये लोगों में राज बहादुर पुत्र बाबूराम गौतम निवासी करमही थाना जफराबाद, सोहित पुत्र राज बहादुर गौतम निवासी करमही थाना जफराबाद, राजेन्द्र प्रसाद गौतम पुत्र हरीलाल निवासी करमही थाना जफराबाद, प्रिंस गौतम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी करमही थाना जफराबाद, परमा पत्नी राजबहादुर निवासी करमही थाना जफराबाद, चिन्ता देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद निवासी करमही थाना जफराबाद हैंं गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 उमेश चन्द पाण्डेय, हे0का0 मनोज गौड़, हे0का0 जितेन्द्र कुमार, म0का0 रिमा सिंह, म0का0 प्रियंका यादव शामिल रहे।