शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। सदर विधायक ने अग्निकांड के सन्दर्भ में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया। साथ ही मुख्यमंत्री राहत कोष से दस-दस लाख रूपये की आर्थिक मदद देने की मांग की। उन्होंने पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत भदेहदू की अनुसूचित जाति की बस्ती में आग लगने से लगभग 32 परिवारों के घर एवं गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है।
जिसमें उन्होंने मौके पर जाकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए सभी पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर मदद करने के लिए आश्वस्त किया था। जिसके बाद सोमवार को उन्होंने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दयाराम यादव, सपा नेता कुलदीप यादव, सत्यम यादव, पूर्व प्रधान देवारी नथन यादव, पूर्व प्रधान पप्पू यादव सुखौरा, राजापुर अध्यक्ष नवनीत सोनी, सपा नेता मनीष विश्वकर्मा, प्रिंस केशरवानी, मंगल यादव, रावेन्द्र यादव, राममूरत यादव, तीरथ वर्मा, केशव निषाद, सुनील निषाद सहित अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने अग्निपीड़ित 32 परिवारों केे प्रत्येक परिवार के मुखिया को पांच-पांच हजार रूपये की आर्थिक मदद की।
उन्होंने प्रत्येक परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से दस-दस लाख रूपये की आर्थिक मदद देने की मांग की। इसके साथ ही सदर विधायक ने ग्राम पंचायत कादरगंज मजरा अलमा पुरवा में फूलचन्द्र, प्रेमचन्द्र, नेमचन्द्र, रामचन्द्र व शिवचन्द्र पुत्रगण स्व चन्द्रपाल यादव के घरों में अज्ञात कारण से आग लग गई। जिससे उनके घर समेत सारी सामग्री जलकर राख हो गई। जिनसे मिलकर उन्होंने पीड़ित परिवारों की आर्थिक मदद की। साथ ही इन पांचों भाईयों को अलग-अलग आवास योजना का लाभ दिलाने एवं मुआवजा देने के लिए मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी पत्र प्रेषित किया है।