भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री का विशेष अभियान अब विस्तारित 30 अप्रैल तक: उप कृषि निदेशक

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि एग्रीस्टैक (डिजीटल पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर एग्रीकल्चर) के अर्न्तगत फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के सम्बन्ध में शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार पीएम-किसान के लाभार्थियों सहित जनपद के समस्त भूमिधर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने हेतु विशेष अभियान अब विस्तारित 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने हेतु भारत सरकार द्वारा वेब पोर्टल एवं निरूपित किये गये मोबाइल एप के माध्यम जनपद में कार्यरत राजस्व विभाग के राजस्व लेखपाल/निरीक्षक, कृषि विभाग के तकनीकी सहायक वर्ग सी/एटीएम/बीटीएम, पंचायत विभाग के कार्मिक एवं अन्य क्षेत्रीय कार्मिकों द्वारा सम्पादित कराये जाने हेतु तहसीलवार/ग्राम पंचायतवार आवंटन के अनुसार 30 अप्रैल अथवा अभियान संतृप्तीकरण तक निरन्तर कार्य करते रहेगें।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि एग्रीस्टैक परियोजना के अन्तर्गत डिजिटल बेस किसान रजिस्ट्री तैयार की जा रही है। उन्होने कहा कि किसान भाई मोबाइल एप Farmer registry UP के माध्यम से स्वयं रजिस्टेªशन कर सकते हैं। किसान भाई जन सेवा केन्द्र के माध्यम से भी निर्धारित शुल्क अदा कर अपना रजिस्टेªशन करा सकते हैं। कृषि एवं राजस्व विभाग द्वारा प्रत्येक ग्रामों में कैम्प लगाकर फार्मर रजिस्ट्री बनायी जायेंगी। किसान भाई कैम्प में आकर भी फार्मर रजिस्ट्री बनवा सकते हैं।
उन्होंने किसानों से अपील किया कि अपने ग्राम के उपरोक्त सरकारी कार्मिकों से सम्पर्क एवं ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाले कैम्प में प्रतिभाग कर प्राथमिकता से अपनी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करा लें, ताकि पी0एम0 किसान की आगामी किस्त सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ आपको सुलभ रुप से प्राप्त हो सके। किसान बन्धु अभियान सम्बन्धी विस्तृत जानकारी अपने निकटतम कृषि/राजस्वकर्मी या कार्यालय/जनसेवा केन्द्र से प्राप्त कर सकते हैं अथवा जनपद स्तर पर स्थापित हेल्प डेस्क नम्बर 9792773880 पर काल कर सकते हैं।

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur