रूपा गोयल
बांदा। बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बाँदा में राज्यपाल सचिवालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ से प्राप्त निर्देश के क्रम में चार चरणों में सम्पन्न होने वाली अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं हेतु प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता की प्रथम एवं द्वितीय चरण की प्रतियोगिता क्रमशः 5 अप्रैल 2025 को एवं 7 अप्रैल, 2025 को अयोजित की गई। प्रथम चरण की प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर एवं द्वितीय चरण – विश्वविद्यालय स्तर पर आयोजित की गई। द्वितीय चरण में समस्त महाविद्यालयों के प्रथम एवं द्वितीय विजेताओं ने बड़े ही उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवेन्द्र सिंह, शोध छात्र, मृदा विभाग, कृषि महाविद्यालय, द्वितीय स्थान अमित कुमार कन्नौजिया, शोध छात्र सब्जीविज्ञान, उद्यान महाविद्यालय एवं तृतीय स्थान हिमांशू, परास्नातक छात्र, सस्य विज्ञान, कृषि महाविद्यालय को प्राप्त हुआ। तृतीय चरण हेतु निर्धारित संस्था/विश्वविद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय विजेता प्रतिभाग करेगें। भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में डा0 सुनील कुमार, पादप सुरक्षा, डा0 शालिनी पुरवार, मौलिक एवं सामाजिक विज्ञान विभाग, एवं डा0 अर्जुन कुमार वर्मा, प्रसार शिक्षा विभाग रहें। अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डा0 अजय कुमार सिंह ने विजेता छात्रों को बधाई एवं आगामी चरण की सफलता हेतु शुभकामना प्रेषित की। कार्यक्रम का संयोजन डा0 पूनम पाण्डेय, सहायक, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने किया। प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय सांस्कृतिक समिति- कार्यालय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा0 सौरभ, डा0 दीप्ती भार्गव एवं डा0 अभिषेक कालिया इत्यादि उपस्थित रहें।