अमित त्रिवेदी
हरदोई। राज्यमंत्री उच्च शिक्षा रजनी तिवारी द्वारा शाहाबाद विधानसभा की बाढ़ परियोजना का भूमि पूजन किया गया। राज्यमंत्री ने कहा कि परियोजनाओं के पूरा हो जाने पर क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका से निपटने में मदद मिलेगी। नदी से होने वाले कटान को रोका जा सकेगा। सरकार जनता की समस्याओं को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील है। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता अविनाश मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।