-
निराकरण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को फोन कर दिया निर्देश
एम अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने प्रत्येक दिन की भांति सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में जनता दर्शन आयोजित कर जन सुनवाई की तथा लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होनें जन सामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को फोन कर निर्देश भी दिए। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा कि जनशिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं यथाशीघ्र निस्तारण शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इसलिए सभी अधिकारी कार्यालय में समस्त कार्यदिवसों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक स्वयं जनसुनवाई करें एवं उनकी समस्याओं का मौके पर निस्तारण कराना भी सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई व आईजीआरएस व सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों व समस्याओं का निस्तारण करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसलिए सभी अधिकारी इसे गम्भीरता से लें। इस दौरान जिलाधिकारी को 17 शिकायतें प्राप्त हुई, जो विभिन्न विभागों से सम्बन्धित थी, इन शिकायतों को तत्काल निराकरण कर रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।