एनके मिश्रा
लखीमपुर खीरी। पलिया थाना पुलिस टीम द्वारा पलिया-सम्पूर्णानगर मार्ग पर मिले अज्ञात शव के अपराध को वर्क आउट कर लिया गया है। आज घटना में आरोपी झोला छाप डाक्टर नीरज चौरसिया पुत्र लल्लूराम निवासी गंगापुरवा थाना मझगई, सर्वेश यादव पुत्र छैल बिहारी निवासी बेलाखुर्द थाना मझगई, झोला छाप डाक्टर सोनम साहनी उर्फ सिरमन पत्नी विक्की साहनी, विक्की साहनी पुत्र पारसनाथ निवासीगण मोहल्ला पठान 1 कस्बा व थाना पलिया खीरी को अतरिया रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद चालान न्यायालय भेज दिया गया।