-
निजी मंडी संचालक ने अपनी इच्छानुसार वसूले रुपए , व्यापारियों ने जमकर किया प्रदर्शन
सचिन चौरसिया
ऊंचाहार / रायबरेली । व्यापारियों के हित की बात करने वाले व्यापार मंडल अध्यक्ष व सब्जी मंडी संचालक द्वारा व्यापारियों से अवैध रुपए वसूलने का तानाशाही रवैया सामने आया है । सब्जी मंडी में गरीब सब्जी व्यापारी पर अनावश्यक जुर्माना लगाने के विरोध में सब्जी मंडी के व्यापारी लामबंद हो गए और मंडी में जमकर विरोध प्रदर्शन किया । उन्होंने सब्जी मंडी संचालक के तानाशाही रवैए को बंद कराने की मांग की है ।
सोमवार को खोजनपुर स्थित एक निजी सब्जी मंडी के संचालक धर्मेंद्र मौर्य ने अपने निजी मंडी स्थल में अपना ही कानून बना रखा है । जिसमें अपनी हुकूमत के अनुसार सब्जी मंडी के अंदर सभी व्यापारियों से उनकी अनावश्यक गलती को स्वयं की गलती बताकर व्यापारी से अपनी एक अनुमानित लागत की वसूली करते है । जिसमें व्यापारियों ने एक जुट होकर मंडी परिसर में मंडी संचालक धर्मेंद्र मौर्य के विरुद्ध लामबंद हो गए, और एक जुट होकर मण्डी परिसर में ही जमकर विरोध प्रदर्शन किया है ।
विरोध प्रदर्शन के लिए सामने आए व्यापारी
कस्बा निवासी बबलू मौर्य, चंद्र शेखर, राहुल मौर्य, संतोष मौर्य, रूपचन्द्र, मोहित चौरसिया, अरमान, शेर मोहम्मद, नौशाद, बाला जी , सुनील सिंह, राम राज, राजू आदि ने बताया कि मंडी संचालक मनमानी करते है । ग्राहकों के दुकान के सामने मात्र बाइक खड़ी करने पर अपनी इच्छानुसार जुर्माना लगाया जाता है । फुटकर ग्राहक या अपने किसी सगे संबंधियों को फुटकर सब्जी बेचने पर भी इच्छानुसार जुर्माना लगा देते है ।
व्यापारियों का आरोप , किससे कितना वसूला धन
व्यापारी राजेश कुमार ने बताया कि मैं आलू बेच रहा था । एक बोरी नीचे जमीन पर रख दिया । उस पर धर्मेंद्र मौर्य मंडी संचालक ने मुझसे 51000 रु की वसूली किया था । जिसको रुपए मैने अपनी पत्नी के जेवर को बेच कर जुर्माने की भरपाई की थी । जबकि व्यापारी मोहम्मद हुसैन ने ग्राहक को बताकर सब्जी बेचा की सब्जी थोड़ी सब्जी खराब है, जिस पर मंडी संचालक ने 1100 रु जुर्माना वसूले थे । जबकि राहुल मौर्य ने बताया कि मैने अपने जानने वाले को एक कद्दू मुफ्त में दे दिया था जिससे कि मुझसे 1100 रु की जुर्माना राशि वसूली की थी । जिस पर व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए मंडी परिसर में जमकर हंगामा काटा । साथ ही मनमानी वसूली धन राशि को बंद किए जाने की मांग की है ।