-
फोन तोड़ा, दी जान से मारने की धमकी
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। पत्रकार द्वारा शाखा प्रबंधक से सवाल पूछना शाखा प्रबंधक को इतना नागवार गुजरा की उसने पत्रकार को गाली गलौज करते हुए जान से मरवाने की धमकी दे दी। साथ ही एक अन्य पत्रकार का फोन पटक दिया और उससे मारपीट की।
कोतवाली में पत्रकार की ओर से तहरीर दर्ज करने को प्रार्थना पत्र दिया गया है। सोमवार को एक दैनिक अखबार के संपादक भानू प्रताप अपने ब्यूरो चीफ राजेंद्र पटेल के साथ कमीशन लेने के आरोप पर वर्जन लेने को यूको बैंक के मैनेजर ललित गुप्ता के पास गए थे। मैनेजर से कमीशन लेने के सवाल पर मैनेजर का पारा हाई हो गया। मैनेजर द्वारा पत्रकार को गाली गलौज करते हुए अपमानित किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई। जब पत्रकार ने उनसे सवाल किया तो मैनेजर ललित गुप्ता ने कहा की मेरे द्वारा कमीशन लेने का कोई सबूत कोई नहीं ला पाएगा।
तुमको जो उखाड़ना हो उखाड़ लो। पत्रकार ने जब इस घटना का वीडियो बनाना चाहा तो मैनेजर ललित गुप्ता ने संपादक भानू प्रताप पर हमला कर दिया और मोबाइल छीनने लगा। जब इस घटना की वीडियो सहयोगी राजेंद्र पटेल ने अपने मोबाइल में वीडियो बनाने को फोन निकला तो उस पर हमला करते हुए राजेंद्र का फोन पटक दिया जिससे वो टूट गया। और उनको कई चोट भी आई। मैनेजर द्वारा धमकी दी गई कि मैं तुम लोगों को जान से मरवा दूंगा। घटना की सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि मैनेजर ललित गुप्ता द्वारा पत्रकार भानू प्रताप के ऊपर हमला किया गया है।


















