संदीप सिंह
प्रतापगढ़। मां काली धाम सचौली में आयोजित श्रीमद् देवी भागवत के निर्विघ्न रूप से सकुशल सम्पन्न होने पर पूर्णाहुति के बाद रामनवमी पर श्रीराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष अतुल तिवारी ने आचार्य हरिकांत तिवारी शास्त्री को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया। इस मौके पर श्री तिवारी ने कहा कि जीवन में हम बहुत कम ऐसे लोगों से मिलते हैं जिनके निकट जाते ही मन-मस्तिष्क एक सकारात्मक ऊर्जा से भर जाता है। ऐसे व्यक्तियों का स्नेह उनका आशीर्वाद हमारी बहुत बड़ी पूंजी होता है। शास्त्री जी बहुत ही मिलनसार और ऊर्जावान आचार्य हैं जो धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए धर्म की प्रचार—प्रसार और सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर विकास तिवारी, अनुराग, हार्दिक, आनंद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।