Jaunpur News:बेस्ट एजुकेटर अवार्ड से सम्मानित हुये डा. बृजेश ने जौनपुर का बढ़ाया मान

फहद खान
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के वंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. बृजेश पाठक ने जौनपुर जिले का नाम रोशन किया है। डॉ बृजेश के शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने 2025 “बेस्ट एजुकेटर अवार्ड” से सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता, मॉडल और फिल्म निर्माता राहुल रॉय तथा विशिष्ट अतिथि महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डा. भानु प्रताप सिंह रहे। यह सम्मान उपरोक्त दोनों अतिथियों ने दिया।
बता दें कि डॉ. बृजेश वर्तमान में वंशराज मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे हैं जो प्रिंसिपल के साथ ही उच्च कोटि के शिक्षाविद हैं। उनके द्वारा लिखी गई कक्षा 8 तक की पुस्तक भी इस वर्ष प्रकाशित हो चुकी है जिससे सीबीएसई, एनसीईआरटी, एनसीएफ, एनईपी ने प्रमाणित कर दिया है। साथ ही वे ऑल इंडिया प्रिंसिपल एसोसेशन के जिला अध्यक्ष और आरकेडीएक्स प्रिंसिपल्स नेटवर्किंग कम्युनिटी के जिलाध्यक्ष भी हैं। डॉ. बृजेश को अभी तक कई बार राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। डॉ. बृजेश जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के बागसराय गांव के निवासी हैं। यह सम्मान प्राप्त कर उन्होंने अपने गांव के साथ विद्यालय तथा जिले का नाम भी रोशन किया।
इस सम्मान को प्राप्त करने से पहले भी डॉ. बृजेश को लगभग 200 से अधिक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है। उनको अभी कुछ दिनों पहले महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा डॉक्टर की उपाधि प्रदान किया गया है। यह सम्मान प्राप्त करते ही पूरे शहर में खुशी की लहर दौड गई। डॉ. बृजेश को सम्मान प्राप्त करने पर करने पर सीबीएसई के पूर्व सेक्रेटरी अनुराग त्रिपाठी, नोएडा इंटरनेशनल युनिवर्सिटी के चांसलर विक्रम सिंह, प्रो वाइस चांसलर डा. प्रसंजीत, पीयूष पंडित (फाउंडर एंड सीईओ आईआईयू युनिवर्सिटी), मोनिका कपूर (फाउंडर एंड सीईओ फार्मर ज्वाइंट डायरेक्टर सीबीएसई), डॉ अजय मिश्र, डा. कीर्ति सिंह, डॉ मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, ऐश्वर्या जी (डायरेक्टर सिटी लॉ कॉलेज), डॉ पवन त्रिवेदी (पारूल यूनिवर्सिटी बड़ोदरा गुजरात), डा. अवनीश अस्थाना सहित जिले तथा प्रदेश स्तर के तमाम प्रिंसिपलों, शिक्षाविदों आदि ने डॉ. बृजेश को बधाई दिया।

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur