-
जौनपुर में कहा- प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर करके लोगों की हत्या की जा रही
बृजेश यादव
खुटहन, जौनपुर। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुये कहा कि वर्तमान सरकार किसी भी मोर्चे पर सही काम नहीं कर रही है। वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही। साथ ही आरोप लगाया कि प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर कर लोगों की हत्या की जा रही है। श्री यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख सरजूदेई के पति स्व. धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
बिजली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार बिजली को महंगा कर रही है और सिर्फ मीटर लगाने का काम कर रही है। उन्होंने समाजवादी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार द्वारा दिए गए लैपटॉप आज भी काम कर रहे हैं।
वन नेशन वन इलेक्शन पर बोलते हुए उन्होंने चुनौती दी कि सरकार पूरे यूपी का चुनाव एक साथ करवाकर दिखाए। बरेली की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस खुद ही मुकदमा दर्ज कर रही है और खुद ही गिरफ्तारी कर रही है। ईवीएम के मुद्दे पर उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का हवाला देते हुए कहा कि इसमें गड़बड़ी की आशंका है। उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर दावा किया कि भाजपा का पूरी तरह सफाया हो जाएगा।
इस अवसर पर डा0 सूर्यभान यादव, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल, सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज, सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, विधायक जगदीश नारायण राय, विधायक लकी यादव, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, उदयभान मौर्य यूबी भैया, विधायक डा. रागिनी सोनकर, पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव यादव, दिनेश यादव फौजी, समाजवादी कुटिया के संस्थापक/संचालक ऋषि यादव एडवोकेट सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में आयोजक मृतक के ज्येष्ठ पुत्र आईएएस संजीव यादव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।