-
संगठन को सुदृढ़ करने के लिये हर तरह का सहयोग रहेगा: राकेश श्रीवास्तव
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद शाखा की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित पेंशनर्स कार्यालय पर जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने सदन को अवगत कराया कि वर्तमान केन्द्रीय बजट में वित्त विधेयक के माध्यम से 1972 से प्रदत्त कार्यरत कर्मचारी के समान सेवानिवृत्त कर्मचारी को भी मिल रहे वेतन आयोग के लाभ से वंचित कर दिया गया है जिसके लागू हो जाने पर आठवें वेतन आयोग की संस्तुति हम पेंशनर्स को नहीं मिलेगा जिससे आर्थिक हानि होगी। सरकार की ऐसी कार्रवाही का हमें एकजुट होकर विरोध करना होगा। साथ ही 15 अप्रैल को जनपद शाखा के अधिवेशन एवं कार्यकारिणी के गठन हेतु कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में विशाल सम्मेलन सुबह 10 बजे से होगा।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि डा. दिनेश चन्द्र जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कोषाधिकारी उमाशंकर जी हैं। साथ ही प्रदेश स्तर से प्रान्तीय पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे। बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पूर्व अध्यक्ष/संरक्षक राकेश श्रीवास्तव ने पेंशनर्स संगठन को सुदृढ़ करने पर बल देते हुये हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। राजस्व लेखपाल संघ के पूर्व अध्यक्ष मिठाई लाल ने चिकित्सा प्रतिपूर्ति के निस्तारण में विलम्ब की स्थिति से सदन को अवगत कराते हुए संगठनात्मक कार्यवाही की अपेक्षा करते हुये अधिवेशन को सफल बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर केके तिवारी, कंचन सिंह, पलकधारी, कन्हैया लाल पाण्डेय, नरेन्द्र त्रिपाठी, नन्द लाल सरोज, वीवी सिंह, दिनेश सिंह, इं. राम आश्रय, इं. पीके सिह, सूक्खु राम, सूबेदार, रामसूरत यादव, रामचंद्र चौहान, ओम प्रकाश सिंह, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, गोरखनाथ माली, राम कृपाल यादव, चन्द्र मोहन चतुर्वेदी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन राम अवध लाल ने किया।