जयचन्द्र
अमांपुर, कासगंज। अनियंत्रित मैक्स की टक्कर लगने से अमांपुर कस्बे के सहावर रोड पर रखा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान विद्युत लाइन और खंभा टूट गया। इसके चलते इस्लाम नगर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। गनीमत यह रही कि रात के समय यह घटना हुई। दिन में बड़ा हादसा हो सकता था। कस्बे के सहावर रोड पर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। सोमवार की रात में सहावर तरफ से टमाटर लेकर आ रही एक मैक्स ने टक्कर मार दी। मैक्स की टक्कर से दो पोल टूटने से ट्रांसफार्मर सड़क पर गिर गया और उसका तेल बह गया। जेई रामजीत राम ने कहा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। जल्द ही सप्लाई सुचारु करा दी जायेगी।