बीबी सिंह
पट्टी, प्रतापगढ़। स्थानीय विकास खंड मंगरौरा के उच्च माध्यमिक विद्यालय मदाफरपुर में सेवानिवृत्त शिक्षक बिदाई समारोह का आयोजन हुआ जहां सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित करते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बच्चों ने वंदना गीत और स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए लोगों को भाव—विभोर कर दिया। कार्यक्रम में आये अतिथियों को मंच पर माल्यार्पण करते हुए भव्य स्वागत किया गया। कक्षा 8, 7 और 6 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय आये विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ला, अनिल पांडेय, विनय सिंह, सत्य प्रकाश पांडेय, रामानंद, ब्रजेश प्रताप सिंह अध्यक्ष, राम उजागिर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बालराम पाठक मंत्री, संतोष प्रजापति कोषाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।