-
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों संग गांव में किया भ्रमण
जयचन्द्र
कासगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के आदेश अनुपालन में खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत के निर्देशन में मंगलवार को कंपोजिट विद्यालय नकढुरु में स्कूल चलो रैली के साथ संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान रैली का शुभारंभ किया गया।
बता दें कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापकों द्वारा इस भीषण गर्मी में रैली निकालकर अभिभावकों को जागरूक किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव ने मौसम में बदलाव के कारण पनप रही बीमारियों के बारे में जानकारी देते हुये उनसे बचने की जानकारी देते हुए बताया कि साफ सफाई के साथ पूरी बाजू के कपड़े पहने, जलभराव न होने दें, स्वच्छ एवं साफ पानी पिए मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।
इस दौरान न्याय पंचायत रम्पुरा के नोडल शिक्षक व ब्लॉक अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदीप यादव, जयवीर सिंह, सचिन शर्मा, विवेक सिंह, गौरव कुमार, विनोद कुमार, सोनी, रामवती, रामबेटी रसोईया सहित विद्यालय के बच्चे मौजूद रहे।