अश्वनी सैनी
उन्नाव। असोहा थाना क्षेत्र के दसगंवा गांव के पास युवती का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष विमल कांत गोयल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। युवती के कपड़े अस्त व्यस्त मिले। उसकी चाकू जैसे हथियार से वार कर हत्या की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह सिंह ने बताया कि युवती की उम्र करीब 19 साल है। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव कहां से लाकर फेंका गया, इसका पता लगाया जा रहा है। आस—पास के जिलों के थानों में भी संपर्क किया जा रहा है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।