-
जो बच्चे पढ़ने में अच्छे, उनके आगे की शिक्षा में की जाय मदद: मुकेश
कृष्णा सिंह/उग्रसेन सिंह
सैदपुर, गाजीपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवादा और सरायसुल्तान में आदर्श मानस सेवा संस्था के प्रबंधक मुकेश सिंह गेंदी द्वारा परिषदीय विद्यालयों में जाकर कॉपी-पेन और बिस्किट का नि:शुल्क वितरण किया गया।
प्राथमिक विद्यालय नेवादा में 96, उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवादा में 58 और उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय सुल्तान पर 90 बच्चों में वितरण किया गया। कॉपी-पेन और बिस्किट वितरण में धर्मेन्द्र सिंह का सहयोग रहा। संस्था के प्रबंधक ने लोगों से अपील किया कि लोग हमारी संस्था से जुड़े और जो बच्चे पढ़ने में अच्छे हैं और गरीब हैं। उनके आगे की शिक्षा में उनकी मदद करें।
इस अवसर पर आदर्श मानस सेवा संस्था के प्रबंधक मुकेश सिंह गेंदी, ग्राम प्रधान रतन लाल बारी, पूर्व ग्राम प्रधान ज्ञान प्रसाद कन्नौजिया, विपिन यादव, प्रधानाध्यापक शिवपाल सिंह, गिरिजेश यादव, प्रधानाध्यापक आनन्द पाण्डेय, सतीश चौबे, पूजा श्रीवास्तव, भूपेंद्र यादव, प्रधानाध्यापक सभाजीत पाल, विनोद यादव, सुनील यादव, वंदना यादव सहित शिक्षक, बच्चे, ग्रामवासी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।