अश्वनी सैनी
सफीपुर, उन्नाव। बाल व कन्या प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के शारदा संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां परीक्षाफल देकर अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। वहीं विद्यालय नवीन प्रवेश करने वाले बच्चों को कॉपी और जमेट्री बॉक्स भेंट कर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। सफीपुर कस्बा स्थित बाल व कन्या प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सभासद नीरज कुशवाहा ने सभी उत्तीर्ण छात्र—छात्राओं को वार्षिक परीक्षाफल वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करके उन्हें बधाई दिया। वहीं विद्यालय में नवीन प्रवेश करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण करने के साथ उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधान शिक्षक देवेंद्र सिंह कुशवाहा ने किया। वहीं शिक्षक अवनींद्र गौड़ ने अभिभावकों एवं बच्चों का स्वागत किया।