हरिओम सिंह
बीकापुर, अयोध्या। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित बेल स्टार माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड जो महिलाओं को समूह लोन देती है। 7 अप्रैल को ब्रांच से 4 लाख 60 हजार रुपए चोरी हो गए थे जिसमें ब्रांच मैनेजर द्वारा अभियोग पंजीकृत कराया गया था। बीकापुर पुलिस टीम द्वारा प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज की अगुवाई में तत्परता से 24 घंटे के भीतर ही किया गया सफल अनावरण। कंपनी के ही कैशियर द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्त कैशियर आदित्य प्रताप सिंह पुत्र स्व दिलीप सिंह निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना सम्मनपुर जनपद अंबेडकरनगर शत—प्रतिशत बरामदगी करते हुए गिरफ्तार किया गया। सिकंदरपुर थाना सम्मनपुर जनपद अंबेडकर नगर से गिरफ्तार किया गया है जिसके संबंध में स्थानीय थाना पर पंजीकृत धारा 305/ 317 (2) बीएनएस का वांछित अभियुक्त है जिसे आज न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड प्राप्त कर मंडल कारागार अयोध्या भेज दिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज, निरीक्षक गौरी शंकर पाल, उपनिरीक्षक अविनाश त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल शिवानंद पासवान, कांस्टेबल रोहन सिंह आदि शामिल रहे।