मुख्य सचिव और डीजीपी ने पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का लिया जायजा

  • पीएम के दौरे की जमीन से आसमान तक थ्री लेयर रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

  • एसपीजी सहित पुलिस के 15 आईपीएस और दो हजार से अधिक जवान रहेंगे तैनात

  • गर्मी में जनसभा स्थल पर न हो कोई असुविधा : मुख्य सचिव

  • सभी स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध किये जाएं, किसी स्तर पर कोई कमी नहीं होने पाये : डीजीपी

  • मुख्य सचिव तथा डीजीपी द्वारा पुलिस लाइन में नवनिर्मित आवास का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कैंटीन का फीता काटकर उद्घाटन किया

  • अधिकारियों द्वारा 50 फैंटम दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया

सुरेश गांधी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए वाराणसी में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किये गए हैं। जमीन से लेकर आसमान तक चप्पे चप्पे पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था एसपीजी के हाथ में है। एसपीजी के कमांडो, केंद्रीय खुफिया, यूपी पुलिस तैनात रहेगी। इसके अलावा 15 आईपीएस अधिकारियों की अगुवाही में दो हजार से अधिक पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेंगे।

 

पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में केंद्र से लेकर राज्य तक की खुफिया एजेंसी भी हाई अलर्ट पर हैं। सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के मद्देनजर बुधवार को मुख्य सचिव तथा डीजीपी द्वारा समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जनसभा स्थल पर सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयारियों का जायजा भी लिया गया। साथ ही मातहतों को चौकस व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।

11 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी दौरे पर आएंगे। इस दौरान राजातालाब के मेहदीगंज में आयोजित जनसभा के दौरान कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। इसी के मद्देनजर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार तथा डीजीपी प्रशांत कुमार ने कमिश्नरी सभागार में तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने कहा की पीएम के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जाएं। सभी लोग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे। गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी के उचित प्रबंध सभास्थल के सभी कम्पार्टमेंट में करने को कहा।

मोबाइल टॉयलेट्स की भी उचित व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया। डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के सभी चाक-चौबंद प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया। कहा गया कि किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहने पाए। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत इलेक्ट्रिकल सेफ्टी पर पूरा ध्यान देने तथा आस-पास सभी के वेरिफिकेशन कराने हेतु निर्देशित किया।

इसके पूर्व समीक्षा बैठक में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा अधिकारियों के समक्ष प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान होने वाले लोकार्पण व शिलान्यास तथा आगमन के संबंध में की गई सभी विभागीय तैयारियों को बताया गया। मंडलायुक्त ने बताया कि सभास्थल पर उचित साफ-सफाई, मोबाइल टॉयलेट, पीने के पानी के उचित प्रबंध, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, सेफ हॉउस, ट्रैफिक मैनेजमेंट व बैरिकेडिंग तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए उचित मेडिकल व्यवस्था की पूरी जानकारी दी दई।

उन्होंने बताया की सीएम योगी के निर्देश पर पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर एक सप्ताह तक पूरे शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल द्वारा अधिकारियों के समक्ष प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत की गई तैयारियों तथा सभास्थल पर यातायात व पार्किंग व्यवस्था की जानकारी दी गई।
काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में किया दर्शन
बैठक के पश्चात मुख्य सचिव तथा डीजीपी द्वारा काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया गया। साथ ही मंदिर परिक्षेत्र का निरीक्षण किया गया। इसके बाद पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस कर्मियों के लिए बने आवास का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों द्वारा 50 फैंटम दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। मुख्य सचिव तथा डीजीपी द्वारा पुलिस लाइन परिसर में महिलाओं की स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित वातानुकूलित कैंटीन, जलपान गृह काशी प्रेरणा कैफे का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा इस अवसर पर मुख्य सचिव द्वारा महिला समूहों से वार्ता भी की गई। बैठक में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट डॉ एस चिनप्पा, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur