-
कब्जे से 01 अदद गले का मंगलसूत्र बरामद
अतुल राय
वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा वांछित / फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में,पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे,अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना चोलापुर पुलिस टीम “ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त परीक्षित पटेल पुत्र राजकुमार पटेल निवासी अमउत थाना सिन्धौरा जनपद वाराणसी को मुर्दहा पाही गाँव थाना चोलापुर कमि० वाराणसी से 01 अदद गले का मंगलसूत्र व 01 अदद मो0सा0 के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की
जा रही है।