डीएम की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सम्पन्न

कौशल सिंह
बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई जहां उन्होंने 22 अप्रैल तक चलने वाला पोषण पखवाड़ा समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म के प्रथम दो वर्ष में विशेष रूप से ध्यान केन्द्रीत किया जाय। गर्भवती महिलाओं को व्यक्तिगत काउंसलिंग, जिसमें आहार विविधता, स्तनपान और पूरक आहार प्रथाओं पर ध्यान केन्द्रित कराया जाय। एनिमिया के रोक-थाम हेतु एनिमिया कैम्प एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाय। कुपोषित, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों में सहजन, अमरूद, करी पत्ता वितरण किया जाय। गर्भवती महिलाओं की उचाई और वजन को पोषण टैकर में दर्ज करने की दर में सुधार हेतु जनपद स्तर में पोषण टैकर के ऊपर प्रशिक्षण संबंधित को दिया जाय।
कलेक्टेªट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने निर्देश दिया कि टीकाकरण का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण किया जाय। उन्होंने बढते तापमान के दृष्टिगत संबंधित को निर्देशित किया कि सीएससी तथा जिला अस्पताल में समस्त आवश्यक सुविधाए मुहैया हो। उन्होंने कम प्रसव वाले केन्द्रों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि एमओआईसी अपेक्षित सुधार लाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समीक्षा में पाया कि हेल्थ एण्ड वेलनेस उपकेन्द्रों टेली कंसलटेशन (पोर्टल के अनुसार) 250 सीएचओ क्रियाशील है। जिलाधिकारी ने कहा कि आशाओं का भुगतान समय से किया बैठक में आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन ने बताया कि गर्मी की लहर/हीट वेव के मद्देनजर प्रत्येक संस्थानों में अतिरिक्त पेयजल की आवश्यकता है। हीट वेव से प्रभावित मरीजो के लिए अस्पताल में भर्ती होने की दैनिक रिपोर्ट और ओ.आर.एस. वितरण के आकड़ों की आवश्यकता है।
जिलाधिकारी ने आपदा विशेषज्ञ को निर्देशित किया कि वे टीम का गठन करे, जिसमें संबंधित अधिकारी शामिल हो। टीम को सरकारी और निजी संस्थानों का दौरा कर यह सुनिश्चित करना है कि योजना और अन्य सुरक्षा उपाय सुव्यवस्थित रूप स बैठक का संचालन डीपीएम राकेश पाण्डेय ने किया। इसमें सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सीएमओ डा. राजीव निगम, डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी शाहिद अहमद, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, सीएमएस, आयूष नोडल डा. वी.के. वर्मा, समस्त बीडीओ, सीडीपीओ, विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur