जयचन्द्र
कासगंज। बेसिक टीचर्स क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में होने वाले टीचर्स प्रीमियर लीग टूर्नामेंट-2 का समापन बुधवार को हुआ। टीपीएल में होने वाले मैचों की श्रंखला का मंगलवार राजकीय स्टेडियम होडलपुर सोरों में फाइनल मैच खेला गया। इस टूर्नामेंट में कासगंज जनपद के सभी विकास खंडों की टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच गंजडुंडवारा सुपर टाइटंस और राइजिंग स्टार पटियाली के बीच राजकीय स्टेडियम होदलपुर सोरों खेल मैदान में खेला गया। राइज़िंग स्टार पटियाली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। रोमांचक मैच में राइज़िंग स्टार के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी से गंजडुंडवारा सुपर टाइटन्स को 155/8 पर रोक दिया। गंजडुंडवारा टीम के कप्तान सिद्धार्थ 29/3 विकेट गिरने के बाद हितेश के साथ मिलकर 85 रन की साझेदारी की और शानदार 63 रन की पारी अपनी टीम के लिए खेली। बल्लेबाज हितेश कुमार 25 और आल राउंडर रंजीत सिंह ने14 बॉल में आक्रामक 33 रन की पारी खेली। पटियाली के गेंदबाज अंकित ने 3 विकेट, नरेश 2 विकेट, ब्रजेश रावत ने 2 विकेट लेकर गंज टीम को बड़े स्कोर से रोकने की कोशिश की।
अंत में जब पटियाली की टीम मैदान में आई तब ऑलराउंडर गेंदबाज सोनू निगम ने मुकाबले को एकतरफा बनाकर 4 विकेट लिये। रंजीत और अमर वार्ष्णेय ने 2 विकेट लेकर पटियाली राइज़िंग स्टार को 132/9 के स्कोर पर रोक कर अपनी टीम को 23 रन से फाइनल जीता कर ट्रॉफी अपनी टीम के नाम की। रोमांचक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच कप्तान सिद्धार्थ को दिया गया। बॉलिंग में शानदार प्रदर्शन के लिए सोनू निगम 4 विकेट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द सीरीज पटियाली टीम के शिक्षक नरेश को दी गई। टूर्नामेंट का आयोजन बेसिक टीचर्स क्रिकेट एसोसिएशन कासगंज के संयोजक सौरभ विहान की देख—रेख में हुआ। फाइनल मुकाबले में पुरस्कार वितरण अवसर पर अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अमित यादव, महामंत्री सत्य नारायण दक्ष ने पुरस्कार वितरण किया।
टीचर सेल्फ केअर टीम के जिला संयोजक सौरभ विहान, मुकेश कुमार, हेमंत शर्मा, संदीप शाक्य, नितिन पाल, अमित चौहान, गौरव सोनी, अमित जाटव, तेजेन्द्र लोधी, रामानंद सहित अन्य सैकड़ों शिक्षक साथी उपस्थित रहे। टीपीएल-2 ट्रॉफी जीतने पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ गंजडुंडवारा की इकाई अध्यक्ष अलीम रज़ा और सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त कर टीम को बधाई दिया।