तेज रफ्तार बस टकराई रोड रोलर से, दुर्घटना में 10 से 15 यात्री हुए घायल

  • बस में सवार यात्रियों की संख्या 60 से 70 थी

मुकेश तिवारी
झांसी। झांसी -कानपुर हाईवे पर बुधवार सुबह एक प्राइवेट बस के तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर रोड रोलर से टकराने के कारण हुई दुर्घटना। इस दुर्घटना में बस में सवार 10 से 15 यात्री घायल हो गये। घायलों में से एक होमगार्ड सहित तीन की हालत गंभीर है। गौरतलब है कि अयोध्या से मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर जा रही प्राइवेट स्लीपर बस झांसी-कानपुर हाईवे पर चिरगांव थानाक्षेत्र में सेमरी टोल प्लाजा पार करने के बाद तेज रफ्तार के कारण सड़क पर खड़े रोड राेलर से जाकर टकरा गयी। दुर्घटना के समय बस में 60 से 70 यात्री सवार थे। टक्कर होते ही बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया, जबकि यात्रियों के बीच चीखपुकार मच गयी।स्थानीय लोगों ने तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलते ही सेमरी टोल प्लाजा की एंबुलेंस और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सभी घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
गंभीर रूप से घायल बस में सवार एक होमगार्ड सहित तीन यात्रियों को झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। घायलों में शामिल चिरगांव के करगुंवा निवासी होमगार्ड जवान अलख प्रकाश राजपूत के अलावा मध्य प्रदेश के जिला शिवपुरीके पिछोर निवासी किशन लोधी और रामकुमार लोधी की हालत गंभीर बतायी जा रही है। बस में सवार यात्री ने बताया कि उनकी बस के आगे एक और प्राइवेट बस चल रही थी और उसी के ड्राइवर ने उनकी बस के ड्राइवर को तेजी से आगे आने काे कहा। इसके बाद उनकी बस के ड्राइवर ने बहुत तेज गति से बस को दौड़ाना शुरू कर दी। बढ़ी रफ्तार कम करने को भी कहा लेकिन उसने सभी की बात को अनसुना कर दिया। इसी का नतीजा हुआ कि सेमरी टोल प्लाजा के आगे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े रोड रोलर से जा टकरायी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में तीन की हालत गंभीर है , सभी घायलों को इलाज कराया जा रहा है। पुलिस ने बस यात्रियों के लिए इस भीषण गर्मी में भोजन और पानी की व्यवस्था की और सुरक्षित बचे यात्रियों को एक अन्य सरकारी बस से उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। पुलिस ने दुर्घटनग्रस्त बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur