Home JAUNPUR Jaunpur News: सतकर्मों से ही होती है व्यक्ति की पहचान: डा. समर...
-
संस्थापक की 47वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के माता प्रसाद आदर्श शिक्षण संस्थान में बुधवार को संस्थापक माता प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई। मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षण संस्थान के प्रबंधक डॉ0 समर बहादुर सिंह ने माता प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही कहा कि व्यक्ति को उनके द्वारा किये गए सतकर्मो से याद किया जाता है। माता प्रसाद जी का शिक्षा के प्रति काफी लगाव था। आज उन्हीं की प्रेरणा से ही यह शिक्षण संस्थान क्षेत्रवासियों को शिक्षा व ज्ञानरूपी शीतलता प्रदान कर रहा है।
इसी क्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सीमा सिंह व इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजय प्रताप सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में डॉ0 आनन्द सिंह, डॉ0 संजय सिंह, डॉ0 मधुबाला मिश्रा, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 प्रशान्त सिंह, डॉ0 शकील अहमद, डॉ0 सूरज सिंह, शिव प्रताप सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, सुरेन्द्र प्रताप यादव, सन्तोष यादव, चंद्रशेखर निषाद, राजेश सिंह, रहीश शेख सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम आयोजक डॉ0 तिलकराज सिंह ने किया।


















