राजेश पाल
धर्मापुर, जौनपुर। जौनपुर-औड़िहार रेलवे प्रखंड पर बुधवार को सुबह लगभग 9 बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बालेमऊ गांव निवासी सरस्वती देवी (70) बुधवार को सुबह लगभग 9 बजे जौनपुर-औड़िहार रेलवे प्रखंड के तरफ गई हुई थी, उसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गई। मौके पर उसकी मौत हो गई। सूचना पर गौराबादशाहपुर थाने की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया। वहीं वृद्धा की मौत के बाद घर पर कोहराम मच गया। इस बाबत पूछे जाने पर थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय ने बताया कि वृद्ध महिला ट्रेन की चपेट में आ गई थी जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।