Jaunpur News:भाजपा नेता के भाई का बगीचे में मिला शव, हत्या की आशंका

  • घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, दो थानों के बीच उलझा रहा घटनास्थल

डा. प्रदीप दूबे
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित रामरायपुर के बगीचे में भाजपा नेता के भाई का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते हीं भारी संख्या पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुर कर दी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर निवासी अनुराग शर्मा (35) पुत्र प्रदीप शर्मा बीते मंगलवार को अपराह्न 4 बजे अपने मित्र धिरौली गांव निवासी प्रमेश के साथ कहीं गया था। शाम को लगभग 6-30 पर प्रमेश अनुराग को उसके घर के नजदीक बाग में छोड़कर वापस लौट गया।काफी देर तक जब अनुराग घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो उठे। मृतक के भाई अनुपम ने बताया कि प्रमेश के पास फोन पर उसकी जानकारी लिए तो उसने बाग में छोड़कर घर लौटने की बात बताई। रात में प्रमेश भी पीड़ित के घर पहुंचकर अनुराग की तलाश करता रहा लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका।

बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने अनुराग का शव बगीचे में पड़ा देखा तो घर वालों को इसकी सूचना दिया। घटना जंगल में आग की तरह चारों तरफ फैल गई।मृतक दो भाईयों में छोटा था। बड़ा भाई अनुपम शर्मा प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार योजना का क्षेत्रीय मंत्री और बजरंग दल के पूर्व संयोजक हैं। घटना की सूचना मिलते ही सरपतहां थाना प्रभारी अमित सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिए। कुछ ही देर में क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान और एसओजी प्रभारी मनोज सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक जानकारी लिये। कथित तौर पर मृतक का घर सरपतहां थाना और घर से चन्द कदम दूर घटनास्थल खुटहन थाना क्षेत्र में पड़ने को लेकर काफी समय तक पुलिस में असमंजस की स्थिति बनी रही।

मौके पर पहुंचे विधि विज्ञान प्रयोगशाला प्रभारी सुबाष सिंह ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। युवक की मौत से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पत्नी शालिनी रो रोकर बेसुध हो जा रही है। दो बेटियों शुभांगी और शिवांगी के सिर से पिता का साया हमेशा के लिए उठ गया। मामले में सरपतहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए अन्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology