Jaunpur News: प्रोटोकॉल तोड़कर पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई के घर पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को जौनपुर दौरे पर रहे, जहाँ उन्होंने एक ऐसा कदम उठाया जो उनके सहज और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व को फिर से सामने ले आया। प्रोटोकॉल को दरकिनार करते हुए वे पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई के पखनपुर स्थित आवास पर पहुंचे।

यह मुलाकात राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम मानी जा रही है। दरअसल अखिलेश यादव जिले के स्व. धर्मराज यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जौनपुर आए थे। इसके बाद वे तय कार्यक्रम से इतर पखनपुर पहुंचे और ललई यादव के परिवारजनों से मुलाकात की।
इस दौरान कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी रही, जिन्होंने अपने नेता का जोरदार स्वागत किया। सादगी और आत्मीयता से भरी इस मुलाकात ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय नेताओं में नई ऊर्जा भर दी। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का कोई राजनीतिक संदेश नहीं था, लेकिन इसे संगठन के भीतर आपसी सामंजस्य और मजबूती की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।
कई स्थानीय नेताओं ने इसे समाजवादी परिवार की एकजुटता करार दिया। अखिलेश यादव की इस पहल को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। वहीं पखनपुर क्षेत्र में इस दौरे को लेकर खासा उत्साह देखा गया। सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही लेकिन अखिलेश ने आम कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर यह संदेश दिया कि समाजवादी पार्टी की राजनीति दिल से दिल जोड़ने की है।

ADVT 2025 Dalimss Sunbeam School Jaunpur

ADVT 2025 DBS Inter College Jaunpur

ADVT 2025 Tej Diagnostic Centre Jaunpur

ADVT 2025 Amrita Paramedical College Jaunpur

ADVT 2025 Anju Gill Academy Jaunpur 1

ADVT 2025 Microtek College of Management & Technology

Prakash Global School Jaunpur

ADVT 2025 Vedanta Hospital Jaunpur

ADVT 2025 AVS

ADVT 2024 Gahna Kothi Jaunpur