Home JAUNPUR Jaunpur News:राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 को
जौनपुर। पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने मोटर दावा अधिकरण से सम्बन्धित समस्त विद्वान अधिवक्तागण एवं वादकारियों को अवगत कराया कि उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश के अनुसार वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत 10 मई को प्रस्तावित है। इसे सफल बनाने हेतु समस्त विद्वान अधिवक्तागण से अपेक्षा की गयी कि वे अपना सुझाव, प्रस्ताव व याचिकाओं की सूची प्रस्तुत करने का कष्ट करें तथा जिन याचिकाओं में अभिलेख पूर्ण न हो, उन्हें यथा शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जाए जिससे प्रदेश में जनपद का नाम लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए गौरवान्वित हो सके।


















