Home JAUNPUR Jaunpur News: लजीज व्यंजनों की सुविधा से सुसज्जित होगा रामायणम्: शान्तुन महाराज
डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। एनएच—731 बदलापुर बाईपास मरगूपुर में निर्मित भव्य रामायणम् रेस्टोरेंट का उद्घाटन फीता काटकर कथावाचक आचार्य शांतनु जी महाराज ने किया। तत्पश्चात उन्होंने अपना आशीर्वचन देते हुए कहा कि फोर लेन पर वाराणसी से लखनऊ के बीच में वातानुकूलित रामायण रेस्टोरेंट यात्रियों को लजीज व्यंजन परोसने सहित अन्य सुविधा देनें के परिणाम स्वरूप बहुत जल्द ही अपनी ख्याति अर्जित करेगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के जनपदों में इसकी अपनी अलग ख्याति होगी। इसके बाद उन्होंने होटल का अवलोकन किया।
शांतनु जी महाराज ने कहा कि रामायण परिवार के लोगों ने भव्य रेस्टोरेंट में शाकाहारी नाश्ता व भोजन की व्यवस्था कर बहुत ही पवित्र काम किया है।
सनातन धर्मावलंबियों के लिए एक बढ़िया संदेश देनें का काम किया है। होटल की सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रबन्ध मिति के सुदीप सिंह ने बताया कि रेस्टोरेंट पूरी तरह से वातानुकूलित, सुलभ शौचालय, वाहन पार्किंग, बैंक्वेट हाल आदि जैसी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और तिलक, बर्थडे पार्टी, गोद भराई की बुकिंग की विशेष सुविधाएं हैं। 50 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रोजगार मिला है।
उद्घाटनकर्ता कथा वाचक आचार्य शांतनु महराज को इन्द्र लाइफ हास्पिटल के डा. इन्द्र सिंह ने माल्यार्पण करते हुए अंगवस्त्रम भेंट करके सम्मानित किया। आगंतुओं का स्वागत सुदीप सिंह व आभार घनश्याम सिंह ने व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र, पूर्व सांसद धनंजय सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह, पूर्व विधायक वीरेंद्र प्रताप सिंह, मृगेंद्र सिंह, अश्वनी शुक्ल, घनश्याम सिंह, सुदीप सिंह, शनि सिंह, महादेव सेना के विमल सिंह, आशीष सिंह, प्रबन्धक ओम प्रकाश सिंह, राम प्रताप सिंह, शिवशंकर सिंह, ओम्, ज्योति सिंह, राजन सिंह सहित तमाम लोग मौजूद थे।


















