जौनपुर। जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जनपद में आबकारी दुकानों की तृतीय चरण की ई-लाटरी की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में सम्पन्न हुई। जनपद में तृतीय चरण की ई-लाटरी में 1 देशी शराब की दुकान ताड़तला पर 5 आवेदन पत्र प्राप्त हुआ जिनका व्यवस्थापन सम्पन्न हुआ।
तृतीय चरण में जनपद की सभी दुकानें व्यवस्थित हो गई हैं तथा तृतीय चरण में जनपद जौनपुर का व्यवस्थापन शत-प्रतिशत हो गया है। इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।