अश्वनी सैनी
उन्नाव। शहर के जिला अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में प्रतिदिन फैक्चर से संबंधित मरीज तकरीबन 250 मरीज आते हैं। इनमें टूटी हड्डी वाले मरीजों को डॉक्टर प्लास्टर लगवाने की सलाह देते हैं। लेकिन बुधवार को प्लास्टर की सामग्री और काटन व रूई तथा स्प्रिट खत्म हो गया। इससे डॉक्टर को दिखाने के बाद प्लास्टर लगवाने पहुंचे 42 मरीज बिना प्लास्टर लगवाए लौट गए। स्वास्थ्य कर्मियों ने मरीजों से अगले दिन आने की बात कही। वहीं जब प्लास्टर नहीं लग पाया तो डॉक्टरों ने टूटी हड्डी वाले मरीजों को गर्म पट्टी बांधने की सलाह दी। जिससे मरीज मायूस होकर वापस लौट गए। स्वास्थ्य कर्मियों के मुताबिक बीते सोमवार को सीएमएस को सामग्री खत्म होने की सूचना दे दी गई थी। लेकिन सामान नहीं उपलब्ध हो पाया। स्थिति यह हुई कि बुधवार को केवल भर्ती मरीजों के ही प्लास्टर किए गए। मरीजों में अचलगंज के राजबली, बदरका के हर्ष, गांधी नगर की मीनू, आवास विकास कालोनी के राजेश, दही चौकी के रोशन लाल, जगतपुर के राम दयाल आदि ने बताया कि एक दिन पट्टी बांधने की सलाह डॉक्टर ने दी है। लेकिन अगर हड्डी समय से न जुड़ी तो दिक्कत हो जाएगी। मरीजों ने अस्पताल प्रशासन से जल्द काटन और प्लास्टर का सामान समेत अन्य उपलब्ध कराने की मांग की है।
क्या कहते हैं सीएमएस
सीएमएस डॉ. आर ए मिर्जा ने बताया कि इंडेंट को दो दिन पहले ही भेज दिया गया था। लेकिन अभी तक आपूर्ति नहीं हो सकी। लगातार प्रयास किया जा रहा है कि काटन व सामग्री उपलब्ध हो जाए। गुरुवार को अगर सामान नहीं मिला तो वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। जिससे मरीजों को किसी प्रकार की समस्याएं न हो।